अटल टिंकरिंग लैब भारत सरकार के अटल इनोवेशन मिशन के तहत एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। सीएसआईआर ने अटल इनोवेशन मिशन के तहत ज्ञान परामर्श के लिए देश भर से कुल 295 स्कूलों को अपनाया है। सीएसआईआर-एसईआरसी को वैज्ञानिकों के लोकप्रिय व्याख्यान, छात्र-वैज्ञानिक संपर्क कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में छात्रों की भागीदारी आदि के माध्यम से तमिलनाडु के चयनित 47 स्कूलों में स्थापित अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं को सलाह देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीएसआईआर-एसईआरसी में अटल टिंकरिंग लैब्स को सलाह देने की गतिविधियों का समन्वय कार्य कौशल और मानव संसाधन विकास प्रभाग (एसएचआरडीडी) करता है।