हम, सीएसआईआर-एसईआरसी, चेन्नै में, अपनी सभी अनुसंधान एवं विकास क्रियाकलापों में श्रेष्ठता की प्राप्ति तथा संरचनात्मक अभियांत्रिकी के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी परिणामों को बडे पैमाने पर उद्योग और समाज तक पहूँचाने में तत्पर हैं। हमारे ज्ञान, सुविज्ञता, और निष्पादन में लगातार वृद्धि करते हुए विज्ञान, अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकियों की उत्कृष्टता को संरचनाओं की सुरक्षा और धारणीयता को निश्चित रखने के लिए उपयोग करते रहेंगे।