सी एस आई आर – एस ई आर सी प्रख्यात संगठनों के प्रतिभावान छात्रों को चुने गए अभियांत्रिकी शाखाओं में प्रशिक्षण अवसर प्रदान करती है . यह इंटर्नशिप प्रतिष्ठापक निदेशक प्रोफेसर जी. एस. रामस्वामी के समान में दिया जाता है. फिलहाल, प्रतिवर्ष इंटर्नशिप की अधिकतम संख्या को 10 तक सीमित कर दिया गया है. साधारणतया प्रतिवर्ष मई – जून के दौरान यह इंटर्नशिप किसी रुकावट के बिना 6 से 8 हफ्तों का पूर्ण्कालिक कार्यक्रम होता है. इस सूचना की घोषणा हर साल मार्च महीने में हमारे वेबसाइट में किया जाता है और आवेदनों एवं प्रत्यय पत्रों को आनलाइन में प्रस्तुत कर सकते हैं.