CSIR-SERC logo

इंजीनियरी / आर्किटेक्चर संगठनों के छात्रों एवं अध्यापकों का तकनीकी दौरा

 इंजीनियरी / आर्किटेक्चर संगठनों के छात्र एवं अध्यापक एक समूह के रूप में सी एस आई आर – एस ई आर सी का तकनीकी दौरा कर सकते हैं. इस दौरे को सामान्यतः 4-5 घंटों केलिए आयोजित करते हैं और उनको यहाँ उपलब्ध अद्वितीय सुविधाओं और अनुसंधान एवं विकास  क्रियाकलापों के बारे में बताया जाता है.  इस दौरे को वर्षभर किसी भि कार्य दिवस में पहले सूचना देने से आयोजित किया जा सकता है. इसके बारे में अधिक जानकारी केलिए एस एच आर डी डी के प्रधान से प्राप्त कर सकते हैं.  ई-मेल : shrdd[at]serc[dot]res[dot]in.